मेकअप तो आप सभी करते हैं लेकिन इन दिनों 'न्यूड मेकअप' का चलन जोरों पर है। 'न्यूड मेकअप' का ट्रेंड बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक में है। 'न्यूड मेकअप' यानी कि कम से कम मेकअप में खूबसूरत दिखना। इसे करते हुए ऐसे शेड्स चुने जाते हैं, जो आपकी स्किन टोन से मिलते हों। पूरे चेहरे पर किसी अन्य रंग का प्रयोग नहीं किया जाता। मेकअप होने के बाद चेहरा एकदम नेचुरल लगता है और नैन-नक्श उभरकर दिखते हैं।
1. चेहरे को धो लें, अब क्लींजर और टोनर लगाएं।
2. चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
3. मेकअप बेस बनाएं और यह जितना न्यूट्रल होगा आप उतनी ही आप खूबसूरत लगेंगी।
4. अपने चेहरे के रंग से एक शेड हल्के रंग का फाउंडेशन इस्तेमाल करें, अब इसे ब्रश से एकसमान कर लें।
5. कॉम्पैक्ट पाउडर भी फाउंडेशन के रंग का ही यूज़ करें।
6. आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर चेहरे और आस-पास के हिस्सों के दाग-धब्बे को छुपाने के लिए लगाएं।
7. अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ हल्का सा ब्लशर लगाएं।
8. अब न्यूड या न्यूट्रल कलर का आईशैडो लगाएं। शिमर आईशैडो का प्रयोग न करें, मेट आईशैडो ही लगाएं।
9. आईलाइनर, काजल लगाने के बाद ट्रांसपेरेंट मस्कारा का सिंगल कोट लगाएं।
10. आईब्रो पेंसिल या आईब्रो कलर से आईब्रो का शेप दे सकती हैं।