इस करवा चौथ 'देसी घी' को अपनी त्वचा पर लगाएं और मुलायम, निखरी त्वचा पाएं

Webdunia
अगर आपका चेहरा, त्वचा व होठों में रूखापन आ गया हो, अपकी त्वचा में नमी की कमी हो व होठों और चेहरे का रंग गहरा गया हो, तो इन सभी स्थिति में 'देसी घी' आपके बड़े काम आ सकता हैं। आइए, जानते हैं 'देसी घी' को त्वचा पर लगाने के फायदे -
 
1. चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए, पानी और देसी घी को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इससे चेहरे की हल्के हाथ से मालिश करें। रूखापन दूर होगा और त्वचा कोमल होगी।
 
2. त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम भी देसी घी करता है। पूरे शरीर पर देसी घी की मालिश करें फिर गुनगुने पानी से नहाएं। इससे त्वचा मुलायम होगी।
 
3. यह आपकी त्वचा में चमक लाने के साथ ही चेहरे की रंगत भी निखारता है।
 
4. फटे होठों पर देसी घी लगाकर सोने से वे ठीक होकर मुलायम होने लगते है।
 
5. अगर आपके होंठ काले हो गए हैं तो इनकी रंगत वापस लाने के लिए भी देसी घी अच्छा विकल्प है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख