सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा रूखी और बेजान सी नजर आने लगती है। यदि रूखी त्वचा पर सही समय पर ध्यान न दिया जाएं तो धीरे-धीरे ये डार्क पड़ने लगती है। इसलिए जरूरी है, ठंड से त्वचा को बचाने की और इन्हें सॉफ्ट बनाएं रखने की यदि आप भी चाहते है अपनी त्वचा को सॉफ्ट और निखरी बनाना तो ग्लिसरीन और गुलाबजल को जरूर ट्राई करें। आइए जानते हैं फायदे
1 ग्लिसरीन के साथ गुलाबजल का मिश्रण आपकी त्वचा को नमी के साथ-साथ निखार भी देता है। सर्दियों में रूखी त्वचा से आप भी परेशान हो रहे हैं, तो ग्लिसरीन और गुलाबजल मिलाकर सोते वक्त अपनी त्वचा पर जरूर लगाकर देखें।