हर कोई खूबसूरत, तरोताजा और फिट दिखना चाहता है लेकिन जरूर नहीं है कि इसके लिए आप पारर्ल और बाहरी चीजों पर ही निर्भर रहें। यदि आप आपनी डाइट में कुछ खट्टे फल शामिल कर लेंगी तो आपको खूबसूरत और दमकता हुआ दिखने से कोई नहीं रोक सकता।
आप खानपान में थोड़ी सी जागरूकता ले आएं तो आपकी सुंदरता हर मौसम में आपके साथ बनी रहेगी। खट्टे फलों को सौन्दर्य का स्त्रोत माना जाता है इसलिए अब से जब भी आप बाजार में सब्जियां खरीदने जाएं, तो ये खट्टे ब्यूटी फ्रूट्स जरुर घर लेकर आएं।
3. सिट्रस फ्रूट्स खाए:
सिट्रस फ्रूट्स जैसे संतरा, कीनू, चकोतरा, मौसम्मी में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है। आमतौर पर एक मध्यम आकार के संतरे में 70 मिग्रा विटामिन सी मौजूद होता है। दिनभर में विटामिन सी की इतनी ही मात्रा हमारे शरीर के लिए पर्याप्त होती है।