DIY Eye Masks : त्योहारों का सीजन आ गया है। इन दिनों महिलाएं सबसे अधिक तैयार होती है और मेकअप भी करती हैं। ऐसे में क्या आप जानते है कि आपकी त्वचा को भी थकान महसूस हो सकती है? जी हां, आपकी स्किन पर लगने वाले केमिकल से बने मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को नुक्सान पंहुचा सकते हैं और सबसे अधिक प्रभाव पढता है आपकी आंखों पर। इसलिए इस आर्टिकल में आप जानिए की कैसे आप घर बैठे ही अपनी आखों की देखभाल कर सकतीं हैं, इन आई मास्क की मदद से -
1. कॉफी और शहद का आई मास्क
कॉफी और शहद से बने इस होममेड आई मास्क से आंखों की खूबसूरती तो बढ़ाई ही जा सकती है लेकिन साथ ही आंखों के नीचे के काले घेरों से भी छुटकारा मिलता है। जानिए इसको बनाने की विधि -
2. आलू और गुलाब जल अंडर आई मास्क
आंखों के नीचे डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा, अपनाएं ये तरीका
3. पाइन एप्पल और हल्दी का आई मास्क
पाइन एप्पल में त्वचा को खूबसूरती प्रदान करने वाले कई गुण पाए जाते हैं, साथ ही हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के कई विकारों को दूर करते हैं। इन दोनों के मिश्रण से तैयार आई मास्क स्किन के लिए अच्छा होता है।