आईलाइनर के ये ब्यूटी हैक्स आपको शायद ही पता होंगे, जरूर पढ़ें

अगर अब तक आपको लगता है कि आईलाइनर का इस्तेमाल केवल आंखों को सजाने के लिए ही कर सकते हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं। वैसे आईलाइनर का मुख्य काम तो आंखों की खूबसूरती बढ़ाना ही है, लेकिन इसके कुछ अन्य इस्तेमाल भी किए जा सकते हैं, जो मेकअप करते हुए आपके बहुत काम आ सकते है -
 
 
1 हल्‍की आइब्रो को डार्क करें -
 
कई लोगों की आइब्रो के बाल बहुत कम होते है, तो कई लोगों की आइब्रो अच्छे शेप में नहीं होती। ऐसे में आप आईलाइनर के इस्तेमाल से भी अपनी आइब्रो को ड्रार्क कर व शेप दे सकते हैं।
 
2 सफेद बाल को करें काला -
 
अगर किसी के बाल ग्र हो रहे हो, तो दोबारा रूट टच अप करने से पहले भी कई बार सामने से हल्के-हल्के या कुछ बाल सफेद दिखने लगते हैं। ऐसे में उन कुछ बालों को लिक्विड आईलाइनर की मदद से काला कर सकते हैं।
 
3 झट से बिंदी लगाएं -
 
जो महिलाएं बिंदी लगाना पसंद करती हैं, वे जरूरत पड़ने पर या रोजाना भी आईलाइनर का इस्तेमाल करके भी बिंदी लगा सकती हैं।
 
4 मस्‍कारा लगाएं -
 
कई बार तैयार होते हुए ध्यान जाता है कि मस्‍कारा पूरी तरह सुख गया है, तब आप गिले आईलाइनर को मस्‍कारा के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
5 ब्यूटी स्‍पाट बनाएं -
 
कई लोगों को तिल का निशान अच्छा लगता है, अगर आप भी अपने चेहरे, होठों के नीचे या ठुड्डी पर कोई ब्यूटी स्‍पाट या तिल देखना पसंद करती हैं, तो आईलाइनर का पतला ब्रश इस इच्छा को पूरी कर सकता है। आप आईलाइनर के इस्तेमाल से तिल बना सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी