खूबसूरत होंठों के लिए जानिए लिपस्ट‍िक लगाने का सही तरीका

चाहे आप मेकअप की बाकी चीजे करे या न करे लेकिन सिर्फ लिपस्ट‍िक लगाने भर से ही आप तैयार जैसी लगती है। ऐसे में सभी लड़कियों और महिलाओं को लिपस्ट‍िक लगाने का सही तरीका तो मालूम होना ही चाहिए। आइए, आपको बताते हैं लिपस्ट‍िक लगाने का सही तरीका...
 
1 लिपस्टिक लगाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके होंठ रुखे या फटे न हों वरना लिपस्ट‍ि‍क भी फटी-फटी नजर आएगी। रुखे होंठों पर पहले लिप बाम या ग्ल‍िसरीन जरूर लगाएं, उसके बाद ही लिपस्टिक इस्तेमाल करें।
 
2 लिपस्‍टिक लगाने से पहले लिपस्‍टिक के रंग से एक शेड हल्का व गहरे रंग की लिप पेंसिल से होंठों पर आउट लाइन जरूर बना लें। इससे होंठों का आकार उभरकर आएगा।
 
3 लिपस्ट‍िक का केवल एक ही कोट लगाएंगे तो वह जल्दी हल्की पड़ जाएगी। लिपस्ट‍िक के कम से कम दो-तीन कोट तो जरूर लगाएं।
 
4 लिपस्ट‍िक का एक कोट लगाने के बाद होंठों पर उंगलियों से हल्का सा पाउडर लगाएं, ऐसा करने से लिपस्ट‍िक पूरी तरह सेट हो जाएगी। इसके बाद अगर आपको लग रहा हो कि लिपस्ट‍िक हल्की लग गई है, तो एक कोट और लगा सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी