अधिकांश महिलाएं सभी तरह की लिपस्टिक को एक ही तरीके से लगाती हैं, अगर आप भी ऐसा करती हैं तो जान लीजिए कि मैट लिपस्टिक को लगाने का तरीका ग्लॉसी व शीयर लिपस्टिक को लगाने के तरीके से जरा अगल है। ग्लॉसी व शीयर लिपस्टिक को लगाना आसान होता है, वही मैट लिपस्टिक को लगाते हुए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए -
4 जिस तरह से ग्लॉसी या शीयर लिपस्टिक लगाने के बाद आप होंठों को आपस में रगड़ती हैं जिससे की वो अच्छे से सेट हो जाए, तो ऐसा मैट लिपस्टिक लगाते वक्त करने की जरूरत नहीं होती। मैट लिपस्टिक ड्राय होती है जो होंठों को रगड़ने से खराब हो सकती है।