अधिकतर लोग ये जानते हैं कि मेकअप उतारना बहुत जरूरी होता है। मेकअप उतारने व हटाने के लिए बादाम तेल का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प है। आइए, आपको बताए कि मेकअप उतारने के लिए बादाम तेल को किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही ये भी जानिए कि इसके इस्तेमाल से मेकअप उतारने पर कौन से फायदे मिलते हैं -
मेकअप उतारने के लिए बादाम तेल को कैसे इस्तेमाल करें?
* सबसे पहले बादाम तेल को अच्छी मात्रा में हथेली पर लें, फिर अच्छी तरह अपने चेहरे की मसाज करें। ध्यान रखें कि आंखों और आस-पास के हिस्सों को हल्के हाथों से मसाज करें।
बादाम तेल से मेकअप उतारने के फायदे -
1 बादाम तेल में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं होता है, जिससे यह त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता।
इन बातों का भी रखें ख्याल -
* अगर वाटरप्रूफ मसकारा लगाया हो, तो उसे साफ करने के लिए अधिक मात्रा में तेल लेकर मसाज करें।