सर्द मौसम में त्वचा के साथ-साथ होंठों की देखभाल भी जरूरी है, ताकि वे नर्म, मुलायम बने रहें और आप कटे व फटे होंठों की परेशानी से दूर रहें। जानिए इस मौसम में कैसे करें होंठों की विशेष देखभाल -
1 मौसम कोई-सा भी हो होंठों पर उसका इफेक्ट न हो, इसके लिए शरीर में विटामिन ए व बी कॉम्प्लेक्स की कमी न होने दें। इसके लिए अपने दैनिक आहार में हरी सब्जी, दूध, घी, मक्खन, ताजे फल और ज्यूस लेती रहें।
3 इसके बाद होंठों पर क्रीम, मलाई, मक्खन या देशी घी हल्के हाथों से कुछ देर मलें। होंठों की त्वचा इससे एक जैसी होकर मुलायम बनी रहेगी। सर्दी के इन दिनों रात को सोते समय पेट्रोलियम जेली या एंटीसेप्टिक क्रीम लगाकर सोने से भी होंठ नहीं फटेंगे।