खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर अलग तरह के प्रोडक्ट लगाते हैं। कभी ब्रांडेड कंपनी का फाउंडेशन भी लगाया जाता है। लेकिन वह लंबे वक्त तक टिकता नहीं है, तो चेहरा भी काला पड़ने लग जाता है। कई बार क्या गलती होती है समझ नहीं पाते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि फाउंडेशन में ऑयल होने की वजह से भी चेहरा काला पड़ने लगता है। तो आइए जानते हैं कैसे चेहरे पर लंबे वक्त तक फाउंडेशन लगाने के बाद चमकता रहे।
- फाउंडेशन के ऑयल को कम करें - जी हां,फाउंडेशन में ऑयल मौजूद होने पर स्किन काली पड़ने लगती है। हालांकि ड्राई स्किन के लिए यह अच्छा होता है। वहीं फाउंडेशन के ऑयल को कम करने के लिए स्टील की प्लेट में निकालें और हल्के हाथ मैश करें। इसके बाद लगाएं। ताकि फाउंडेशन लंबे वक्त तक टिका रहेगा।