पैरों की सुंदरता भी जरूरी होती है। वहीं अगर शॉर्ट ड्रेस पहन रहे हैं तो आपके जांघों का भी सुंदर होना जरूरी है। सुंदर होने से तात्पर्य कई अलग-अलग कारणों से काली धाराएं बन जाती है। जो ड्रेस पहनने के बाद अलग ही झाई मारती है। जिस वजह से पूरा लुक खराब हो जाता है। लेकिन आप घबराए नहीं हर समस्या का समाधान होता है तो इसका भी है। जी हां, नानी मां के नुस्खे हमेशा काम आते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे जाघों पर छा रही झाइयों को दूर करें। इससे पहले जानते हैं कालापन होने का कारण -
हल्दी - हल्दी एक औषधि है। खाने में स्वाद बढ़ाती है तो, रोगों का उपचार करती है साथ ही सुंदरता बढ़ाने में भी कारगर है। 1 चम्मच मलाई लें और उसमें 2 चुटकी हल्दी मिक्स कर लें। इसके बाद दोनों को मिक्स करके प्रभावित स्थान पर लगा लें। 15 मिनट बाद रगड़ कर साफ करें। और गुनगुने पानी से धो लें।