टीनएजर्स गर्ल्स मेकअप और स्किन केयर के लिए अपनाएं ये टिप्स

Makeup Tips for Teenage Girl

टीनएज गर्ल्स इस उम्र में मेकअप और अपनी स्किन की देख-रेख के लिए बेहद उत्साहित और रोमांचित रहती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी बच्चियों से इस बारे में बात करें और उन्हें हेल्दी-मेकअप हैबिट्स या टिप्स की सही जानकारी दें। आज इस आलेख में हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं।ALSO READ: केले और मिल्क पाउडर से बना ये फेस मास्क डार्क स्पॉट्स से दिलाएगा छुटकारा, जानें यह आपके लिए क्यों है फायदेमंद

मेकअप करने की सही उम्र क्या है?
इस उम्र में मेकअप के लिए स्किन नई होती है। ऐसे में भारी-भरकम प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इसके डैमेज होने की संभावना बनी रहती है। टीनएज स्किन पर मेकअप सामान्यत: 15-16 से शुरू किया जा सकता है। इस बात का ध्यान  रखना चाहिए कि मेकअप बहुत लाइट हो क्योंकि हेवी मेकप से स्किन पर पिम्पल्स आदि की समस्या हो सकती है।

टीनएज लड़कियां कैसे करें सही प्रोडक्ट्स का चुनाव?
टीनएज स्किन मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए नाजुक और सेंसेटिव होती है। केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के अधिक इस्तेमाल से स्किन खराब हो सकती है। लेकिन सही प्रोडक्ट्स का उचित मात्रा में इस्तेमाल करने से त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। टीनएज में एक्ने या पिपंल होना भी आम बात है। शुरुआत में अपनी त्वचा के हिसाब से एक फुल कवरेज कंसीलर और कॉम्पेक्ट का इस्तेमाल करें। फ्रेश लुक पाने के लिए स्मज फ्री काजल और लिप बाम या लिप ग्लॉस को लगाएं।

 
सही मेकअप के बारे में अपनी टीनेज बेटियों को कैसे समझाएं
पेरेंट्स को अपने बच्चों को इस बारे में जागरूक करना चाहिए कि नाजुक त्वचा में मेकअप का इस्तेमाल करने से आने वाले समय में उनकी त्वचा खराब हो सकती है। टीनएजर्स के साथ-साथ उनके माता-पिता के लिए भी यह समझना बेहद आवश्यक है कि वयस्कों की तुलना में टीनएज मेकअप अलग होती है। अक्सर टीनएज गर्ल्स घर के ही बड़े सदस्यों के मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने लगती हैं, जो कि सही नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी