Liver Detox Ke Liye Best foods: आज की तेज-तर्रार जीवनशैली, अनियमित खानपान, ज्यादा तला-भुना खाना, अल्कोहल सेवन और बहुत सारी दवाइयों के उपयोग का सबसे पहला असर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग, लिवर (यकृत) पर पड़ता है। लिवर न केवल भोजन को पचाने और विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाता है, बल्कि यह हमारे संपूर्ण मेटाबोलिज्म को नियंत्रित करता है। जब लिवर पर ज़्यादा टॉक्सिन्स का बोझ पड़ता है, तो शरीर थका-थका महसूस करने लगता है, त्वचा फीकी पड़ने लगती है, और इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपनी डाइट में कुछ ऐसे नेचुरल फूड्स शामिल करें जो लिवर को अंदर से डिटॉक्स (शुद्ध) करें और उसके फंक्शन्स को बेहतर बनाएं।
आइए जानते हैं ऐसे 7 सुपरफूड्स के बारे में जो लिवर के लिए बेहद फायदेमंद हैं और जिन्हें अगर आप अपनी रोज की डाइट में शामिल करें, तो आपको क्लीन और हेल्दी लिवर की गारंटी मिल सकती है।
1. हल्दी (Turmeric)
हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन (Curcumin) लिवर को डिटॉक्स करने में बेहद सहायक होता है। यह न केवल सूजन को कम करता है, बल्कि लिवर सेल्स को डैमेज से भी बचाता है। रोज़ाना एक गिलास हल्दी वाला गुनगुना दूध या हल्दी पानी सुबह खाली पेट लेने से लिवर शुद्ध होता है और पाचन क्रिया भी बेहतर होती है।
2. लहसुन (Garlic)
लहसुन में सल्फर कंपाउंड्स होते हैं जो लिवर को एक्टिवेट करके विषैले तत्वों को बाहर निकालने का काम करते हैं। इसमें मौजूद सेलेनियम एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होता है जो लिवर को अंदर से रिपेयर करता है। सुबह खाली पेट दो कच्चे लहसुन की कलियां चबाना या खाने में इसका प्रयोग करना लिवर हेल्थ को तेजी से सुधारता है।
3. चुकंदर (Beetroot)
चुकंदर में पाए जाने वाले बीटालेंस और फाइबर लिवर को क्लीन करने में मदद करते हैं। यह बॉडी में न्यूट्रल pH बनाए रखता है और विषैले तत्वों को यूरिन के माध्यम से बाहर निकालता है। आप इसका जूस बनाकर रोज सुबह सेवन करें या सलाद के रूप में खाएं।
4. ग्रीन टी (Green Tea)
ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर में जमा फैट को कम करते हैं और फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। यह फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मददगार है। दिन में एक से दो बार ग्रीन टी पीने से लिवर की सफाई अंदर से होती है।
5. अवोकाडो (Avocado)
हालांकि भारत में अवोकाडो थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन यह सुपरफूड लिवर के लिए अमृत के समान है। इसमें मौजूद ग्लूटाथायोन लिवर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाता है। यह लिवर सेल्स की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और फैटी एसिड को बैलेंस करता है।
6. आंवला (Amla)
विटामिन C से भरपूर आंवला लिवर की सूजन को कम करता है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है। आप इसे कच्चा खा सकते हैं, जूस के रूप में ले सकते हैं या मुरब्बा बना सकते हैं। इसका नियमित सेवन लिवर को हेल्दी और सक्रिय बनाता है।
7. पालक (Spinach)
पालक एक ऐसा हरा पत्ता है जो फाइबर, क्लोरोफिल और विटामिन्स से भरपूर होता है। यह शरीर में रक्त की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है और लिवर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है। पालक का सूप, स्मूदी या सब्ज़ी के रूप में सेवन करना लिवर को हल्का और क्लीन बनाता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।