चाय के ये 3 फेस मास्क लगाएं, गोरी और निखरी त्वचा पाएं

जिस तरह सुबह उठते ही चाय की एक प्याली आपको तरोताजा कर देती हैं, उसी तरह चाय व टी से बना हुआ फेस मास्क आपकी त्वचा को भी दिनभर के लिए ताजगी दे सकता है। चाय में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं और त्वचा में अंदर से निखार लाने का काम करते हैं।
 
आइए, आपको 4 तरह के टी फेस मास्क बनाने की विधि बताते हैं -
 
1 चाय, ओट्स और हनी मास्‍क
 
इसके लिए एक कटोरी में आधा कप ओट्स का पाउडर लें, 3 चम्‍मच चाय डालें फिर आधा चम्‍मच शहद मिलाएं। अब इसका पेस्‍ट बनाकर, इसे पूरे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में निखार और ग्लो आएगा।
 
2 चाय और चॉकलेट मास्‍क
 
चाय और चॉकलेट दोनों में ही एंटी ऑक्‍सीडेंट होते है, इसलिए इनका फेस मास्क आपके चेहरे को दोगुना फायदे देंगा। इसके लिए एक कटोरी में 3 चम्‍मच चाय लें और उसमें 4 चम्‍मच कोको पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिये लगाएं। इस मास्क से चेरहे के पिंपल्स और झुर्रियां दूर होने में मदद मिलती हैं।
 
3 चाय और केला मास्‍क
 
इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्‍मच चाय लें और उसमें 1 केले को मैश करके डालें और पेस्‍ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिये लगाएं फिर चेहरा साफ पानी से धोलें। इससे चेहरा हाइड्रेट हो कर ग्‍लो करने लगेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी