स्क्रब का इस्तेमाल अधिकांश लोग कभी न कभी जरूर करते हैं, ये चेहरे से मृत त्वचा को हटा देता है। बाजार के स्क्रब कई लोगों को सूट नहीं करते, ऐसे में अगर वे घर पर ही हर्बल स्क्रब तैयार करें और उन्हें लगाएं तो त्वचा पर कोई नुकसान होने की आशंका नहीं रहेगी। आइए, जानते हैं 3 प्रकार के हर्बल स्क्रब घर पर ही तैयार करने की विधि -
3. ओट्स ऐंड टोमेटो स्क्रब :
इसके लिए ग्राउंड ओट्स और पाउडर चीनी ले कर मिला लें। इस मिश्रण में टमाटर के कटे हुए टुकड़ों को डुबोकर निकालें और इसे अपने चेहरे पर रगड़ें। टमाटर स्किन को ब्लीच करने का काम करता है, जबकि ओट्स स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
4. हनी-ऑरेंज स्क्रब :
दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर ले, दो चम्मच ओट्स ले, अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट में थोड़ा सा पानी मिलाकर स्क्रब को तैयार करें। अब हल्के हाथों से इसे चेहरे पर नीचे से ऊपर की तरफ मसाज करें। अब कुछ मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें फिर अच्छे से चेहरे को धो लें।