राखी का त्योहार तो सभी को अच्छा लगता है लेकिन कुछ वजह से नाक सिकुड़ जाती है। जी हां, कई लोग राखी को मुश्किल से 30 मिनट ही बांधते होंगे और उसके बाद खोल देते हैं। क्योंकि राखी बांधने के बाद कलाई पर खुजली होने लगती है। अगर आपको भी एलर्जी है तो कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिससे आपको स्किन एलर्जी में राहत मिलेगी। आइए जानते हैं -
1. माइश्चराइजर क्रीम - जी हां, रूखी त्वचा होने पर खुजली चलती है, और धागा जरा भी नहीं अच्छा लगता है। कई बार गीला होने पर भी खुजली होने लगती है। ऐसे में हाथों पर माइश्चराइजर क्रीम लगाएं। इससे आपकी त्वचा रूखी नहीं होगी तो खुजली भी नहीं चलेगी। साथ ही धागा गीला हो जाता है तो उसे नैपकिन की सहायता से जोर से दबा दें ताकि उसका पानी निकल जाएगा।