डार्क सर्कल्स दूर करने का सबसे सरल घरेलू नुस्खा, जरूर करें ट्राई

WD Feature Desk

सोमवार, 18 अगस्त 2025 (19:31 IST)
Dark Circles kaise hataye: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में डार्क सर्कल्स (आंखों के नीचे काले घेरे) आम समस्या बन चुके हैं। चाहे नींद की कमी हो, तनाव, स्क्रीन का अधिक इस्तेमाल, असंतुलित खान-पान या फिर बढ़ती उम्र, इन सबका सीधा असर चेहरे की चमक और आंखों के नीचे की त्वचा पर दिखता है। कई बार लोग क्रीम, जेल या महंगे ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि घरेलू नुस्खे ही सबसे सुरक्षित और लंबे समय तक असरदार साबित होते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे डार्क सर्कल्स को दूर करने के सबसे आसान और कारगर घरेलू नुस्खे की, जो न सिर्फ काले घेरे कम करता है बल्कि आंखों को ठंडक और आराम भी देता है।
 
डार्क सर्कल्स क्यों बनते हैं?
किसी भी समस्या का हल तभी मिल सकता है जब उसकी वजह समझी जाए। डार्क सर्कल्स बनने के मुख्य कारण हैं-
इन कारणों से आंखों के नीचे की पतली त्वचा काली पड़ जाती है और चेहरा थका-थका दिखने लगता है।
 
सबसे आसान घरेलू नुस्खा 
डार्क सर्कल्स दूर करने का सबसे सरल और असरदार उपाय है खीरे का इस्तेमाल। खीरे में नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स और ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो आंखों के नीचे की त्वचा को ठंडक देकर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं। यह त्वचा के कालेपन को धीरे-धीरे कम करता है और आंखों को ताजगी देता है।
 
कैसे करें इस्तेमाल:
अतिरिक्त घरेलू नुस्खे जो डार्क सर्कल्स में मददगार हैं-
खीरे के अलावा भी कुछ आसान और घरेलू तरीके हैं जिन्हें आप अपनाकर तेजी से फायदा पा सकते हैं:
 
1. आलू का रस: इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो त्वचा का काला पन कम करते हैं। ठंडे आलू का रस रुई से लगाएं।
 
2. गुलाबजल: आंखों को ठंडक और रिलैक्सेशन देने के लिए गुलाबजल सबसे बढ़िया है। यह त्वचा को टोन करता है।
 
3. टी बैग्स: इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी या ब्लैक टी बैग्स को ठंडा करके आंखों पर रखने से सूजन और कालेपन में राहत मिलती है।
 
4. बादाम तेल: इसमें विटामिन E होता है जो आंखों के नीचे की त्वचा को पोषण देता है और उसे मुलायम बनाता है।
 
खानपान और दिनचर्या में बदलाव-
सिर्फ घरेलू नुस्खे ही नहीं, बल्कि आपकी डेली लाइफस्टाइल भी बहुत मायने रखती है। अगर आप डार्क सर्कल्स से जल्दी छुटकारा चाहते हैं, तो इन आदतों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें:
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: 3 हफ्ते बालों में प्याज का रस लगाने से क्या होगा? जानिए आफ्टर इफेक्ट्स

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी