कॉफी का उपयोग पीने से लेकर सेहत और ब्यूटी सभी के लिए फायदेमंद है। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में ब्यूटी हैक्स सबसे अच्छा उपाय है ताकि एक साथ दो काम हो सकें। कॉफी में मौजूद प्रॉपर्टीज से डेड स्किन को निकालने में बेहद आसान है। और इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी आ जाता है। अगर आप सनबर्न, टैनिंग, धब्बे, मुहांसे, डल स्किन से गुजर रहे हैं तो कॉफी की आइस क्यूब आपके लिए बेहद फायदेमंद है। आइए जानते हैं विधि,प्रयोग और फायदे।
कैसे करें इस्तेमाल
क्यूब्स जम जाने के बाद आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें इसके बाद आइस क्यूब को सर्कुलर मोशन में घुमाएं।
आइस क्यूब बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होती है इसलिए खत्म होने तक क्यूब को घुमाते रहें।
10 मिनट फेस को ऐसा ही रहने दें और लेट जाएं।
इसके बाद साफ पानी से धो लें।