त्वचा की केयर तो सभी करते हैं लेकिन कई बार प्रोड्क्ट महंगे होने पर उन्हें खरीद नहीं पाते हैं। वहीं डॉक्टर भी घर से बाहर निकलने पर सनस्क्रीन लगाने की सलाह देता है। वहीं कुछ लोग सनस्क्रीन के चिपचिपे होने की वजह से भी नहीं लगाते हैं। लेकिन यूवी किरणों से बचाव के लिए कुछ तो लगाना जरूरी है। तो सनस्क्रीन की जगह आप कुछ एसेंशियल ऑयल भी है जिन्हें लगा सकते हैं तो आइए जानते हैं -
2.टी ट्री ऑयल - इस तेल में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण से स्किन को कई सारे फायदे होते हैं। खुजली, फुंसी, बैक्टीरिया को दूर करता है। साथ ही यूवी किरणों के प्रभाव से बचाता है।
4.बादाम तेल - बादाम तेल हालांकि थोड़ा महंगा होता है। लेकिन यह काफी असरदार होता है। इसका तेल से हल्के हाथों से मालिश करने पर चेहरे की चमक बढ़ जाती है, शुष्क त्वचा में जान आ जाती है, असमय आ रही झुर्रियों को कम करने में मदद करती है। और अगर आपके पास सनस्क्रीन नहीं है खत्म हो गया है तो आप बादाम का तेल लगा सकते हैं।
5.जैतून तेल - जैतून का तेल आपकी सेहत और सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद है। सुंदरता के लिहाज से देखा जाए तो जैतून का तेल लगाने से त्वचा चमकदार होती है, स्पॉटलेस होती है। साथ ही टैनिंग को खत्म करने का काम करती है। अगर बाजार जाते वक्त जैतून का तेल नहीं लगाते हैं तो सप्ताह में 3 बार इस तेल से मालिश करें। आपको शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा।