सर्दियों के मौसम में घर से बाहर निकलने में बहुत अधिक आलस आता है और पार्लर जाने के लिए 10 बार विचार करना पड़ता है। लेकिन ठंड में त्वचा की केयर अधिक करनी पड़ती है। क्योंकि इस मौसम में त्वचा बहुत जल्द रूखी और बेजान हो जाती है। केयर नहीं करने पर वह फट जाती है और जलन करती है। लेकिन कुछ सरल उपाय है जिन्हें आप घर पर फॉलो कर सकते हैं और ठंड के मौसम में गुलाबी और ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर कैसे करें केमिकल फ्री दो स्टेप में फेशियल -
1.बादाम से करें फेशियल
इसके लिए सबसे पहले क्लींजिंग मिल्क से अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। ताकि चेहरे पर जमी गंदगी निकल जाए। इसके बाद एक चम्मच बादाम का पेस्ट लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और थोड़ा सा पानी। तीनों को अच्छे से मिक्स करके हल्के हाथों से मसाज करते रहे। बादाम का पेस्ट बनाते वक्त उसमें थोड़े से दाने जरूर रखें। ताकि स्क्रबिंग अच्छे से
2. अंडा और गुलाब जल -
अंडा सेहत और स्किन दोनों के लिए अच्छा होता है। फिलहाल स्किन की बात कर रहे हैं। ठंड के मौसम में घर पर बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के आराम से फेशियल कर सकते हैं।और आपकी ड्राई स्किन है तो यह आपके लिए अधिक लाभदायक है। फेशियल के लिए आपको अंडे की जर्दी में 2 चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाएं। चेहरे पर 10 मिनट लगा रहने दें और इसके बाद हल्के -हल्के हाथ से मसाज करें। इसके बाद पानी से धोकर चेहरे को साफ कर लें। आपका चेहरा एकदम सॉफ्ट हो जाएगा।