सर्दी के मौसम में त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। केयर नहीं करने पर वह बेजान और रूखी हो जाती है। अगर आप मॉइश्चराइजर या पेट्रोलियम जेली लगाकर थक गए है तो ठंड के पूर्ण मौसम में ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिक्स करके लगाएं। इससे आपकी त्वचा 12 घंटे तक मुलायम रहेगी, किसी भी प्रकार से नहीं फटेगी। साथ ही ग्लिसरीन गर्म होता है। इससे भी आपकी बॉडी में गर्मी बनी रहेगी। तो आइए जानते हैं ग्लिसरीन और गुलाब जल लगाने के 5 फायदे -
1 ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल का मिश्रण आपकी त्वचा को नमी के साथ-साथ निखार भी देता है। सर्दियों में रूखी त्वचा से आप भी परेशान हो रहे हैं, तो ग्लिसरीन और गुलाबजल मिलाकर सोते वक्त अपनी त्वचा पर जरूर लगाकर देखें। सुबह आपकी त्वचा नर्म मुलायम हो जाएगी।