एंटी एजिंग क्रीम से सावधान

ND
रूप को सँवारने के कितने ही उपाय करें लेकिन यह सावधानी भी रखें कि जो कॉस्मेटिक्स का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं कहीं वे नुकसान तो नहीं पहुँचा रहे हैं? कितनी ही महँगी क्रीम या लोशन क्यों न हो, उसमें हानिकारक रसायन होते हैं। आज भले ही आपको पता न चले लेकिन इन रसायनों से हुई क्षति का बहुत बाद में पता चलता है।

हममें से अधिकांश इस तथ्य से वाकिफ हैं कि एंटी एजिंग क्रीम या इसी तरह के दूसरे उत्पाद जो त्वचा की देखभाल का दावा करते हैं, ऐसा करने में किस कदर असफल साबित होते हैं।

त्वचा को फायदा पहुँचाना तो दूर उनमें उपस्थित कई रसायन बहुत गहरे और अपूरणीय क्षति के निशान छोड़ जाते हैं। कई रसायनों से खुजली होने लगती है व त्वचा पर बारीक-बारीक फुंसियाँ उभर आती हैं। कुछ रसायनों के साइड इफेक्ट के तौर पर लाल चकत्ते और ददोड़े निकल आते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें