ऐलोवेरा है सौंदर्यवर्धक

NDND
गाँव की पथरीली जमीन में उगने वाला या फिर घर की छत पर लटाकाया जाने वाला ऐलोवेरा आज सौंदर्य को बरकरार रखने की औषधियों में प्रयुक्त किया जा रहा है। ऐलोवेरा की पत्तियों में नमी संग्रह करने की क्षमता बहुत अधिक होती है। इसके रस को चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक आती है। कई बार त्वचा के जलने पर भी एलोवेरा का रस लगाया जाता है।


ऐलोवेरा के फायदे :

* ऐलोवेरा के पत्तों के रस में नारियल के तेल की थोड़ी मात्रा मिलाकर कुहनी, घुटने व एड़ियों पर कुछ देर लगाकर धोने से इन स्थानों की त्वचा का कालापन दूर होता है।

* सुबह उठकर खाली पेट ऐलोवेरा की पत्तियों का सेवन करने से पेट में कब्ज की समस्या से निजात मिलती है।

* गुलाबजल में ऐलोवेरा का रस मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा की खोई नमी लौटती है।

* ऐलोवेरा के रस में मुलतानी मिट्टी या चंदन पावडर मिलाकर लगाने से त्वचा के कील-मुँहासे आदि मिट जाते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें