टेडी बियर कैसे बना वैलेंटाइन वीक का सबसे क्यूट और खास दिन? कैसे हुई टेडी डे की शुरुआत?

WD Feature Desk

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (16:58 IST)
Teddy Day 2025 : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का हर दिन अपने आप में खास होता है, लेकिन जब बात आती है क्यूटनेस और प्यार के सबसे प्यारे तोहफे – टेडी बियर की, तो इसका जिक्र टेडी डे (Teddy Day) के बिना अधूरा है। हर साल 10 फरवरी को मनाया जाने वाला टेडी डे, प्रेमियों और दोस्तों के लिए अपने प्यार और स्नेह को जाहिर करने का एक अनोखा अवसर होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टेडी डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई? क्यों टेडी बियर को प्यार और कोमल भावनाओं का प्रतीक माना जाता है? चलिए, जानते हैं टेडी बियर के इतिहास और टेडी डे से जुड़ी दिलचस्प बातें। 
 
कैसे हुई इसकी शुरुआत?
टेडी बियर का नाम सुनते ही नरम-मुलायम खिलौने की छवि सामने आ जाती है, लेकिन इसका इतिहास काफी पुराना और दिलचस्प है। टेडी बियर का नाम अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर "टेडी" रूजवेल्ट (Theodore Roosevelt) से जुड़ा हुआ है। 
 
कहानी कुछ यूं शुरू हुई : साल 1902 में, अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट शिकार पर गए थे। उनके साथियों ने एक भालू के बच्चे को पकड़कर रस्सी से बांध दिया, ताकि राष्ट्रपति इसे आसानी से शिकार कर सकें। लेकिन रूजवेल्ट ने उस मासूम भालू को मारने से इनकार कर दिया और उसे आज़ाद करने को कहा। इस घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और एक मशहूर कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन (Clifford Berryman) ने इसे अखबार में कार्टून के रूप में प्रकाशित किया। यह कार्टून बहुत लोकप्रिय हो गया और इसी से प्रेरित होकर एक व्यापारी मॉरिस मिचटॉम (Morris Michtom) ने "टेडी बियर" नाम से एक मुलायम खिलौना डिजाइन किया। इसे राष्ट्रपति रूजवेल्ट को समर्पित किया गया, और यहीं से टेडी बियर की कहानी शुरू हुई।
 
धीरे-धीरे, यह खिलौना अमेरिका से निकलकर पूरी दुनिया में मशहूर हो गया। इसे प्यार, कोमलता और देखभाल का प्रतीक माना जाने लगा और यही वजह है कि वैलेंटाइन वीक में 10 फरवरी को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है।
 
प्यार और केयर का एहसास : टेडी डे के मौके पर गिफ्ट किया गया टेडी बियर आपकी केयर और फीलिंग्स से जुड़ जाता है। यह एक प्यारा और इमोशनल जेस्चर होता है, जो किसी भी रिश्ते को और गहरा बना सकता है। टेडी बियर सिर्फ एक खिलौना नहीं, बल्कि आपकी भावनाओं से जुड़ जाता है।  यह हमें उन प्यारे लम्हों और अपनों की याद दिलाता है, जिन्होंने हमें यह गिफ्ट दिया था। वैज्ञानिक रिसर्च बताती हैं कि टेडी बियर को गले लगाने से स्ट्रेस कम होता है और दिमाग में खुशी के हार्मोन्स रिलीज होते हैं। इसलिए, जब भी आप अपने पार्टनर या दोस्तों को टेडी गिफ्ट करते हैं, तो यह उन्हें मानसिक शांति और खुशी भी देता है। तो इस टेडी डे 2025, अपने पार्टनर, दोस्तों या किसी खास इंसान को एक क्यूट सा टेडी गिफ्ट करें और अपने रिश्ते में मिठास और खुशियों की एक नई शुरुआत करें।  


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, लव हॉर्मोन के लिए कैसे फायदेमंद है चॉकलेट?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी