कोमल त्‍वचा के लि‍ए टि‍प्‍स

ND

दिन में कम से कम 5-6 बार चेहरा ग्लिसरीनयुक्त साबुन से धोएँ। किसी भी तरह की सौंदर्य प्रसाधन सामग्री का इस्तेमाल न करें।

चाय, कॉफी, मांस, मछली, शराब आदि का सेवन न करें। विटामिन-सी का सेवन त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। विटामिन सी के रूप में नींबू का सेवन करें।

ऑइली स्कीन के दाग-धब्बे मिटाने के लिए चंदन का पाउडर रोज वाटर में मिलाकर लगाएँ। यह नुस्खा विशेष रूप से हॉट सीजन में लाभकारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें