गर्मी में पाएँ कोमल त्‍वचा

ND
गर्मियों के आते ही हमें अपने चेहरे की फिक्र होने लगती है। चूँकि यह मौसम ही ऐसा है कि हमें अपनी त्वचा का खयाल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी स्कि‍न पर लगाएँ। पंद्रह-बीस मिनट तक पेस्ट लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुँह-हाथ धो लें।

खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। और इसका पेस्ट तैयार कर इससे मुँह धोएँ। चेहरे पर लगे सारे रंग के दाग-धब्बे दूर हो जाएँगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।

दूध, शहद, संतरे का रस तथा गाजर का रस लेकर अच्छी तरह मिलाकर लेप तैयार कर लें। इससे चेहरे पर धीरे-धीरे मालिश करें। कुछ देर बाद चेहरा धो लें। इससे त्वचा की रंगत में निखार आएगा।

हरी सब्जियों के पानी से चेहरा धोने से भी त्वचा में चमक आती है। दूध तथा नीबू का रस मिलाकर रात में बिस्तर पर जाने से पहले चेहरे पर धीरे-धीरे मालिश करें। सबेरे उठकर चेहरा धो लें। त्वचा में निखार आएगा और वह कोमल होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें