जब करें चेहरे की सफाई

ND
चेहरे की अतिरिक्त सफाई एक ऐसी सामान्य और आम गलती है जो अक्सर की जाती है। चेहरे को जल्दी-जल्दी धोने की जरूरत नहीं होती। कई महिलाएँ जिनकी त्वचा तैलीय होती तथा जिन्हें एक्ने वगैरह की समस्या होती है वे दिन में कई बार तेज रसायनों से युक्त उत्पादों का उपयोग करती हैं।

टोनर में अल्कोहल होता है जो त्वचा को सुखा देता है। जो लोग यह सोचते हैं कि बार-बार धोने से चेहरा स्वच्छ होता है वे गलती कर रहे हैं। दरअसल अधिक धोने से चेहरे की त्वचा सूख जाती है जिससे वह और अधिक तेल छो़ड़ने लगती है।

जितना अधिक धोएँगे और स्क्रब करेंगे उतनी ही अधिक मात्रा में तेल का उत्पादन होने लगेगा। दिन में दो बार चेहरा धोना ही काफी है। चेहरा धोने के लिए उपयुक्त साबुन का उपयोग करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें