जानिए कैसी त्वचा है आपकी

- अपर्णा मजूमदार

NDND
चेहरे का आकर्षण सुंदर, स्वच्छ, कोमल, चिकनी व कांतिमय त्वचा पर निर्भर करता है। जलवायु, वातावरण, तनाव, असंतुलित आहार आदि का प्रभाव त्वचा पर शीघ्र पड़ता है, जिसकी वजह से त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता नष्ट हो जाती है।

त्वचा के आकर्षण को बनाए रखने के लिए उचित देखभाल, सफाई तथा आवश्यक तत्वों द्वारा पोषण देने की आवश्यकता होती है। त्वचा की उचित देखभाल के लिए आपको त्वचा के मिजाज को जानना जरूरी है।

* त्वचा के प्रकार :
सामान्य त्वचा (नॉर्मल स्किन)
तैलीय त्वचा (ऑइली स्किन)
रुखी त्वचा (ड्राई स्किन)
मिश्रित त्वचा (कॉम्बिनेशन स्किन)
संवेदनशील त्वचा (सेंसिटिव स्किन)

* कैसे पहचानें त्वचा का मिजाज?
टिशू पेपर टेस्ट द्वारा त्वचा को आसानी से पहचाना जा सकता है। सुबह उठकर सबसे पहले टिशू पेपर टेस्ट करें। इसके लिए अलग-अलग टिशू पेपर लेकर अपना माथा, गाल, नाक, ठोड़ी पर दबाएँ (रगड़े नहीं)।

* यदि सभी टिशू पेपर पर तेल है तो आपकी त्वचा ऑइली है।

* यदि नाक, ठोड़ी और माथे के टिशू पेपर पर तेल तथा गालों वाले टिशू पेपर पर बिलकुल भी तेल न हो तो समझें आपकी त्वचा मिली-जुली है।

* यदि टिशू पेपर पर तेल न हो तो इसका अर्थ है कि आपकी त्वचा ड्राई या नॉर्मल है।

* ड्राई या नॉर्मल त्वचा को पहचानने के लिए आप अपने चेहरे को बेसन या आटे से साफ करें।

* यदि त्वचा खिंचा-खिंचा महसूस करें तो आपकी त्वचा ड्राई है।

* यदि त्वचा मुलायम, लचीली हो तो आपकी त्वचा नॉर्मल है।

* सेंसिटिव त्वचा पर कील, मुँहासों की भरमार होती है तथा वे जल्दी ही प्रदूषण आदि से प्रभावित हो जाती है।