कस्तूरी व ग्लिसरीन : कस्तूरी व ग्लिसरीन में गुलाब जल तथा नींबू का रस मिला लें। नहाने से पहले इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन व हाथों पर लगा लें। बीस-पच्चीस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद ठंडे पानी से धोएँ। अब रोएदार तौलिए से हल्के-से रगड़ते हुए पोंछ लें। त्वचा स्निग्ध, कोमल व कांतियुक्त हो जाएगी।
काली कसौंदी व तुलसी : यदि आपको बार-बार मुँहासे होते हैं व इसकी वजह से चेहरा दाग-धब्बे वाला हो गया है तो काली कसौंदी, तुलसी व नींबू का रस सम मात्रा में मिलाकर धूप में रख दें। जब यह गाढ़ा हो जाए तो चेहरे पर लगाएँ। नियमित प्रयोग से कुछ सप्ताह में ही आपको दोनों समस्याओं में लाभ मिलेगा।
नारियल पानी व मलाई : त्वचा की झुर्रियों व शुष्कता को दूर करने के लिए नारियल का पानी मलाई के साथ मिलाकर त्वचा की मसाज करें। इससे तिगुना फायदा होगा। दाग-धब्बे दूर होंगे। त्वचा में कांति व कोमलता आएगी। यह शुष्कता दूर करके झुर्रियाँ नहीं आने देगा।