दुल्हन के लि‍ए मेकअप टि‍प्‍स

ND
1. आई मेकअप करते समय आँखों पर माइश्चराइजर लगाएँ। इससे आँखें खूबसूरत दिखेंगी।

2. आइब्रो के लिए वार्म चाक लेट, स्लेटी, ग्रे या नेवी ब्लू शेड्स की आई पेंसिल एप्‍लाय करें।

3. गर्मियों में मैटी की जगह क्रीमी लिपस्टिक चुनें। इसके लिए प्लम, बरंगडी, वाइन, कोरल और ब्रांज शेड्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

4. स्किन टोन व ड्रेस अप को देखते हुए ब्लशर लगाएँ।

5. ध्यान रखें कि इस मौसम में लिक्विड या क्रीम बेस्ड मेकअप इस्तेमाल न करें और वाटरप्रूफ मेकअप को कॉटन बॉल से साफ करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें