पुराने सौदर्य प्रसाधनों से बचें

सालों पुराना मेकअप का सामान उपयोग करने से कभी गाल पर दाने तो कभी होंठ पर एलर्जी हो जाती है। लेकिन आजकल बाजार में इतने महँगे सौंदर्य प्रसाधन मौजूद हैं कि एक्सपायरी डेट के आते ही उन्हें फेंकना भी ठीक नहीं लगता।

यही वजह है कि वह कैसी भी एलर्जी को सह लेती है। दरअसल, महिलाएँ इस मामले में जागरूक नहीं हैं। वह बिना सोचे-समझे एक्सपायर्ड मेकअप किट का प्रयोग कर रही हैं, जिससे उनमें एलर्जी की समस्याएँ बढ़ रही हैं।

मेकअप किट सस्ता हो या महँगा उसको सालों साल चलाना खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि मेकअप की चीजों में केमिकल ज्यादा होता है। इस वजह से यदि एक्सपायर्ड डेट के बाद उन्हें इस्तेमाल किया जाए तो वे हानिकारक साबित हो सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें