हम तभी तैयार होते हैं, जब हमें कही बाहर या पार्टी में जाना होता है। आमदिनों में तो हम अपनी त्वचा की उपेक्षा ही करते हैं। यही कारण है कि मेकअप करने के बाद तो हमारी त्वचा खूबसूरती नजर आती है पर मेकअप उतारने के बाद बेहद ही खराब।
आप चाहे तो हर रोज अपनी त्वचा पर निखार ला सकते हैं और वो भी कुदरती रूप से। हम आपको बताते हैं कुछ आसान उपाय, जो आपकी त्वचा की खोई रौनक को लौटाएँगे -
* रूखी त्वचा के लिए प्रतिदिन : 50 मिली. बादाम का तेल, इसमें पाँच मिली व्हीटजर्म आइल, दो बूँद जेरेनियम तेल मिलाएँ। इसे एक बोतल में भरकर रखें और रोज रात को सोते समय लगाएँ। कुछ समय बाद इसे नम रुई के फाहे से पोंछ लें।
* सामान्य व रूखी त्वचा के लिए प्रतिदिन : एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच नींबू का रस, शीशम का तेल और मिल्क पाउडर मिलाएँ और पेस्ट बनोकर चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर बाद पानी से धो लें।
* तैलीय त्वचा के लिए प्रतिदिन : एक बड़े चम्मच बेसन में नींबू का रस और एक चम्मच चावल का आटा और दो चम्मच दही को घोल लें। पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें फिर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें।