सर्दि‍यों में हाथों की देखभाल

ND
सर्दि‍यों में चेहरे की तरह ही हाथों की देखभाल की भी जरूरत होती है। अन्‍य अंगों की तुलना में हाथ सबसे अधि‍क सूखे होते हैं। रूखेपन की शि‍कायत को दूर करने के लि‍ए अच्‍छी कि‍स्‍म की एंटीसेप्‍टि‍क क्रीम का नि‍यमि‍त इस्‍तेमाल करना चाहि‍ए। हाथों की सुरक्षा के लि‍ए हमेशा अच्‍छे साबुन का प्रयोग करें।

कपड़े धोते समय आप रबर के सर्जि‍कल दस्‍ताने जरूर पहन लें। सब्‍जी काटते समय भी इन दस्‍तानों का इस्‍तेमाल कि‍या जा सकता है। काम के बाद उन पर क्रीम या लोशन अवश्‍य लगाएँ।

हथेलि‍यों के खुरदुरेपन को मि‍टाने के लि‍ए सि‍रका मि‍लाएँ। बाद में गर्म पानी में हाथों और हथैलि‍यों को भि‍गोकर ब्रश से हल्‍के-हल्‍के रगड़ लें। फि‍र हाथों को साफ और गर्म सूची कपड़े से पोंछकर क्रीम या बादाम तेल लगा लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें