बिहार में राजग को दो तिहाई बहुमत मिलेगा-गिरिराज

गुरुवार, 5 नवंबर 2015 (21:11 IST)
मथुरा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विकास के मूलभूत मुद्दे से जनता का ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग को दो तिहाई बहुमत मिलेगा।
 
 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'नीतीश औरा लालू ने विकास के मुद्दों पर बात करने के बजाय निजी हमलों पर ध्यान केंद्रित रखा लेकिन राजग को बिहार चुनाव में दो तिहाई बहुमत मिलेगा और आठ नवंबर को आने वाले परिणाम चौकाने वाले होंगे।'
 


उन्होंने कहा, 'उनकी बात गोमांस या पिछड़े समुदायों के लिए आरक्षण पर केंद्रित रही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अनुचित बयान भी दिए।'
 
असहिष्णुता पर अभिनेता शाहरख खान के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'यहां अपने स्थाई ठिकाने के बजाय पाकिस्तान को रेखांकित करने वालों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें