आरके सिंह की चिंताओं से लोजपा भी सहमत

शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (17:36 IST)
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा कि वह भाजपा सांसद आरके सिंह की इन चिंताओं से सहमत है कि बिहार में दागी छवि वाले लोगों को पार्टी टिकट मिल रहा है, हालांकि उसने उनके विवादास्पद दावों को लेकर उठे विवाद को भाजपा का आंतरिक मामला बताया।
 
लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि सिंह के आरोपों का राज्य में राजग की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 
लोजपा ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 11 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उसे अपने 40 सीटों में से आठ और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। राजग में सीटों के बंटवारे के तहत लोजपा को 40 सीटें मिली है। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं आरके सिंह की चिंताओं से सहमत हूं कि आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को टिकट नहीं मिलना चाहिए। ऐसे लोगों को राजनीति में प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए और सभी दलों को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। अतीत में लोजपा पर भी आपराधिक पृष्ठभूमि के अनेक लोगों को टिकट दिए जाने का आरोप लगता रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें