बिहार के वोटरों से PM मोदी की अपील, 2 गज की दूरी का रखें ध्यान

बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (08:51 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा के आज बुधवार को पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से वैश्विक महामारी कोविड-19 संबंधी सावधानियों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के 3 चरणों के मतदान में आज बुधवार को पहले दौर में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
ALSO READ: बिहार चुनाव : दूसरे चरण के लिए दिग्गजों का चुनाव प्रचार, PM मोदी और राहुल गांधी की रैलियां
मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से आग्रह किया कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज बुधवार को पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें, 2 गज की दूरी का रखें ध्यान और मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान। प्रधानमंत्री आज अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में 3 रैलियों दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना में संबोधित करेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी