वहीं बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी करने के बाद विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम बिहार की नई वोटर लिस्ट में ही नहीं है, उन्होंने सबूत के तौर पर अपना EPIC नंबर दिखाया और कहा कि रिकॉर्ड नहीं मिला। हलांकि तेजस्वी यादव की इस दावे का खंडन भी चुनाव आयोग की ओर से तुरंत आया और आयोग ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में है। तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने पिछले साल के लोकसभा चुनाव में EPIC नंबर RAB2916120 वाले वोटर कार्ड से मतदान किया था, जबिक चुनाव आयोग की ओर से तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट में सीरियल नंबर 416 पर जो नाम दिखाया गया है उसमें उनका नाम EPIC नंबर RAB0456228 के साथ दर्ज है।
ऐसे में अब तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी कार्ड और दो EPIC नंबर को लेकर भाजपा हमलावर है और तेजस्वी के खिलाफ दो वोटर आईडी कार्ड रखने को लेकर FIR की मांग की है। वहीं दो EPIC नंबर को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया कि साजिश के तहत उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है और ऐसे में कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा सकता है। वहीं चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर दो वोटर आईडी कार्ड पर जवाब मांगा है।