Triumph Speed T4 : Royal Enfield और KTM से टक्कर देने आई सबसे सस्ती ट्रायम्फ बाइक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (19:32 IST)
Triumph Speed T4 : बजाज ने त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में दो मोटरसाइकल को लॉन्च किया है। इसमें एक ट्रायम्फ की सबसे सस्ती बाइक ‘Triumph Speed T4’ शामिल है। Royal Enfield और KTM को ‘Triumph Speed T4’ कड़ी टक्कर देगी। दूसरी मौजूदा Speed 400 का अपडेटेड वर्जन है। ट्रायम्फ स्पीड T4 एक किफायती बाइक है, लेकिन इसमें इंजन स्पीड 400 वाला ही लगा है। यह सस्ते दामों में धांसू फीचर्स देगी।
ALSO READ: Roadster, Roadster Pro और Roadster X के साथ OLA की बाइक सेगमेंट में इंट्री, जानिए किसकी कितनी कीमत
कंपनी ने भारतीय बाजार में Triumph Speed T4 की कीमत 2.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की है। यह 350-500cc सेगमेंट में रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल को टक्कर देगी। कंफर्ट राइड के साथ अधिक परफॉर्मेंस की चाह रखने वालों के लिए यह शानदार बाइक है।
नई Triumph Speed T4 बाइक में 398 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 30.6 bhp का पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन को कम टॉर्क के लिए ट्यून किया गया। कंपनी ने कहा कि टॉर्क का 85 प्रतिशत 2500 rpm पर उपलब्ध हो जाता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख