BSA Gold Star 650 : बाइक लवर्स हैं तो खबर आपके लिए, धूम मचाने आ रही है यह सस्ती बाइक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 25 जून 2024 (17:52 IST)
BSA Gold Star 650 India Launch Confirmed : अगर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। 15 अगस्त को भारतीय बाजार में BSA Gold Star लॉन्च होने वाली है। कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग बाइक का टीजर भी शेयर किया गया है। कंपनी ने बाइक को हाल ही इंटरनेशनल बाजार में पेश किया था। फीचर्स की बात करें तो नई BSA Gold Star में 652cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है।
ALSO READ: Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स
यह 6500rpm पर 45hp पावर और 4000rpm पर 55Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और वायर-स्पोक व्हील्स हैं जबकि ब्रेकिंग के लिए एक सिंगल डिस्क दिया गया है। इसमें एबीएस एक स्टैंडर्ड फीचर है।
क्या हो सकती है कीमत : कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट के लिए बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी यूके में बाइक की कीमत 6500 पाउंड से 7000 पाउंड (लगभग 6 लाख से 7 लाख रुपए) रखी है। बाइक की कीमत 3 लाख रुपए से 3.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है, क्योंकि भारतीय मार्केट में 650cc इंजन वाली बाइक की कीमत लगभग 3.03 लाख रुपए के करीब है।
ALSO READ: पानी की बॉटल आपकी कार को बना सकती है आग का गोला, कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलती

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी