80,000 से कम कीमत पर लॉन्च होगा Ola का नया Electric scooter, ये रहेंगे फीचर्स

सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (18:31 IST)
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola इस दिवाली अपने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 80,000 से कम हो सकती है। 15 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 इलेक्ट्रिक लॉन्च किया था।
ALSO READ: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज पर 250km की रेंज
ओला देश में सबसे किफायती प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का टारगेट लेकर चल रही है। खबरें थीं कि ओला का नया स्कूटर कम कीमत पर आने वाला है। 22 अक्टूबर को भारत में ऑल का नया स्कूटर लॉन्च होता है तो इसकी कीमत 80,000 रुपए से कम होने की संभावना है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाइनअप में पहले से मौजूद S1 स्कूटर से नीचे रखा जाएगा। इस कारण से इसमें S1 की तुलना में कम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 
 
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 141 किमी की जबरदस्त रेंज के साथ आता है, जिसकी 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है। ई-स्कूटर को 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 3.8 सेकंड का समय लगता है। पूरी तरह से चार्ज होने में इस स्कूटर को पांच घंटे का वक्त लगता है। देखने वाली बात यह होगी कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस बैटरी पैक को रखा जाता है या नहीं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी