Ola से भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi JeetX, सिंगल चार्ज में चलेगा 200 किमी...

मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (00:21 IST)
मुंबई। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी आईवूमी एनर्जी ने अपने तेज गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतएक्स को बाजार में उतारा है। कंपनी ने बयान में कहा कि यह स्कूटर 2 संस्करणों में ड्यूल रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपए है।
 
इन दोनों संस्करणों के नाम जीतएक्स और जीतएक्स 180 हैं। कंपनी का दावा है कि पूरी तरह चार्ज होने के बाद ये दोनों संस्करण क्रमश: 90 किलोमीटर और 180 किलोमीटर तक दौड़ सकते हैं। बयान में कहा गया कि ई-स्कूटर ईजी शिफ्ट, रिवर्स गियर और डिस्क ब्रेक जैसी नई सुविधाओं से लैस है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी