Honda CB350 : क्यों खरीदें होंडा की सस्ती नई रेट्रो-क्लासिक सीबी 350, जान लीजिए 5 खास बातें

शनिवार, 18 नवंबर 2023 (18:46 IST)
Honda CB350 launched in India : प्रीमियम मिड-साइज़ 350सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी स्थिति का मजबूत बनाते हुए होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने नई रेट्रो-क्लासिक सीबी350 (Honda CB350)  का लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 199900 रुपए है। जानिए बाइक के बारे में खास 10 बातें- 
 
1. टेक्नोलॉजी और परफोर्मेन्स के शानदार संयोजन तथा टाईमलैस क्लासिक डिज़ाइन में तैयार की गई होण्डा सीबी350 की उपभोक्ता अपने नज़दीकी बिगविंग डीलरशिप पर बुकिंग कर सकते हैं और जल्द ही डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
 
2. नई सीबी350 के लॉन्च के साथ अपनी मिड-साइज़ 350सीसी मोटरसाइकिल रेंज का विस्तार किया गया है। इस रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल का लॉन्च नए उपभोक्ताओं को तेज़ी से बढ़ते सीबी परिवार में शामिल होने के लिए उत्साहित करेगा। 
3. नई सीबी350, होण्डा के आइकोनिक स्टाइलिंग मूल्यों के साथ टाईमलैस क्लासिक डिज़ाइन का संयोजन है। कला और शक्ति का संयोजन यह मोटरसाइकिल बीते युग की भव्यता का प्रमाण है, जिसे आज के राइडरों के लिए नया आयाम दिया गया है। 
4. सीबी350 माचो लुक और मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ आती है। ऑल-एलईडी लाइडिंग सिस्टम (राउण्ड एलईडी हैडलैम्प, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैम्प) इसके स्टाइलिंग क्वशंट को कई गुना बढ़ा देते हैं।
 
5. इसमें 348.36सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, बीएस6 ओबीडी2 बी कम्प्लायन्ट पीजीएम एफआई इंजन है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी