कंपनी ने बताया कि अपनी पूर्ववर्ती धरोहर को आगे बढ़ाते हुए होण्डा एक्सएल750 ट्रांसेल्प को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे जहां चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं- शहर की भीड़भाड़ भरी सड़कों से लेकर एक्सटेंडेट टूरिंग ट्रिप, धूल भरी पगडंडियों से लेकर हिमालय तक, यह हर तरह की सड़कों पर राइडिंग के लिए अनुकूल है। यह मोटरसाइकिल जापान से सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट-अप) रूट के ज़रिए भारत पहुंचेगी और इसे एक्सक्लुज़िव रूप से प्रीमियम बिगविंग टॉप लाईन डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।
कंपनी ने कहा कि इसकी पहली 100 मोटरसाइकिलों की डिलेवरी शुरू हो गई है। यह दो कलर रॉस व्हाईट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक में आती है। गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरू, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में एचएमएसआई के बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर पहले 100 ग्राहकों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।