Honda ने लांच की नई टूरिंग मोटरसाइकिल XL750 Transalp, कीमत है 11 लाख रुपए

बुधवार, 1 नवंबर 2023 (16:56 IST)
Honda launches Transalp 750  : दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा (Honda) मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने एडवेंचर टूरर ‘एक्सएल750 ट्रांसेल्प’ नई मोटरसाइकल लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी गुरूग्राम एक एक्स शोरूम आमंत्रण मूल्य 1099990 रुपए है।
 
कंपनी ने बताया कि अपनी पूर्ववर्ती धरोहर को आगे बढ़ाते हुए होण्डा एक्सएल750 ट्रांसेल्प को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे जहां चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं- शहर की भीड़भाड़ भरी सड़कों से लेकर एक्सटेंडेट टूरिंग ट्रिप, धूल भरी पगडंडियों से लेकर हिमालय तक, यह हर तरह की सड़कों पर राइडिंग के लिए अनुकूल है। यह मोटरसाइकिल जापान से सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट-अप) रूट के ज़रिए भारत पहुंचेगी और इसे एक्सक्लुज़िव रूप से प्रीमियम बिगविंग टॉप लाईन डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।
 
कंपनी ने कहा कि इसकी पहली 100 मोटरसाइकिलों की डिलेवरी शुरू हो गई है। यह दो कलर रॉस व्हाईट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक में आती है। गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरू, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में एचएमएसआई के बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर पहले 100 ग्राहकों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।
 
उसने कहा कि एक्सएल750 ट्रांसेल्प कंपनी के नए 755 सीसी लिक्विड कूल्ड 270 डिग्री क्रैंक इन-लाइन टू-सिलिंडर इंजन के साथ आती है। 
 
होंडा की जापानी इंजीनियरिंग क्षमता के साथ यह निम्न से मध्यम आरपीएम रेंज में अधिकतम टोर्क के साथ टॉप एंड पंच देती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी