Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (19:05 IST)
Honda Activa Electric Price in india :  Honda ने आखिरकार इंतजार खत्म करते हुए Activa Electric का टीजर जारी कर दिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक Honda Activa E में 104 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है और यह 27 नवंबर को भारत में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में इटली के मिलान में हुए ऑटो शो EICMA में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था।


शुरुआती टीजर में ई-स्कूटर के स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर सेटअप को दिखाया गया था। इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ, लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक 1 लाख 20 से 1 लाख 30 हजार के बीच हो सकती है। Honda Activa Electric का मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, बजाज, एथर, ओला जैसे ज्यादातर कंपटीटर्स से होगा, जो इलेक्ट्रिक दो पहिया सेगमेंट में अपने आप को स्थापित कर चुके हैं।
<

The future is here. Prepare to #ElectrifyYourDreams#Honda #ThePowerOfDreams pic.twitter.com/HLTDR0V9Dt

— Honda 2 Wheelers India (@honda2wheelerin) November 18, 2024 >टीजर में दो अलग-अलग तरह के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाए गए हैं, जो इशारा करते है कि इसे 2 वैरिएंट में पेश किया जाएगा। टीजर के मुताबिक Activa Electric  के निचले वैरिएंट में 5 इंच का TFT डिस्प्ले मिलेगा, जबकि टॉप वैरिएंट में 7 इंच की मल्टी-कलर स्क्रीन मिलेगी। टच स्क्रीन में बैटरी चार्जर, रेंज लेफ्ट, स्पीड, मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सर्विस अलर्ट और कई जरूरी जानकारी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, ई-स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। Edited by : sudhir sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख