जानिए कौन है वीर दुर्गादास राठौर।
औरंगजेब की उड़ा दी थी नींद।
जानें महान व्यक्तित्व के बारे में।
3. दुर्गादास राठौड़ मारवाड़ रियासत के एक वीर राजपूत योद्धा थे, जिन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को युद्ध में पराजित किया था और अपने भाले की नोक से मुगल सल्तनत की नींव हिला दी थी। और अपनी वीरता और कूटनीति के बल पर मुगल शासक औरंगजेब की नींद उड़ा कर रख दी थी।
5. वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ ने मारवाड़ के शासक जसवंत सिंह की मृत्यु के पश्चात जन्मे उनके पुत्र अजीत सिंह को औरंगजेब के चंगुल से बचा कर और उसके वयस्क होने पर अजीत सिंह को शासन की बागडोर सौंपने में भी मदद की। औरंगजेब की मृत्यु के बाद जब अजीत सिंह गद्दी पर बैठे, तब स्वयं दुर्गादास ने रियासत का प्रधान पद स्वीकार करने से मना कर दिया था।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।