भाजपा की मुसलमानों से अपील

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010 (19:21 IST)
भाजपा अध्यक्ष बनने के डेढ़ माह बाद नितिन गडकरी ने गुरुवार को खुलकर कहा कि पार्टी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए कृत संकल्प है और मुसलमानों को चाहिए कि वे सहृदयता दिखाते हुए इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें।

उन्होंने साथ ही संघ परिवार के दो अन्य प्रिय विषयों...धर्म आधारित आरक्षण और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की भी बात कही।

संघ की पसंद से भाजपा का शीर्ष पद पाने वाले गडकरी ने यह भी कहा कि अगर अल्पसंख्यक समुदाय अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए जगह छोड़ता है तो आसपास जमीन उपलब्ध होने पर पार्टी भव्य मस्जिद बनाने में सहयोग करेगी।

गडकरी ने यहाँ चल रहे पार्टी के राष्ट्रीय परिषद में अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में दो टूक शब्दों में कहा कि राम मंदिर पार्टी की आत्मा है और पार्टी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में गहरा यकीन करती है।

संघ के तीन पसंदीदा विषयों राम मंदिर, धर्म आधारित आरक्षण और अनुच्छेद 370 पर अपनी डेढ़ माह की चुप्पी तोड़ते हुए गडकरी ने, देश भर से आए पार्टी प्रतिनिधियों और नेताओं को अपने संबोधन में कहा, ‘अक्सर मीडिया सवाल करता है कि नितिन गडकरी के अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा में मंदिर और अनुच्छेद 370 के सवालों पर चर्चा नहीं होती।’ उन्होंने भरोसा दिलाया कि राम मंदिर पार्टी की आत्मा है। पार्टी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में गहरा यकीन रखती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें