इस वर्ष भी अक्षय के हाथ बड़ी सफलता नहीं लगी। वे स्टार हैं, लेकिन फिल्मों का चयन सही नहीं कर पा रहे हैं। हॉलिडे बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर बनाई गई थी, बावजूद इसके औसत सफलता दर्ज कर पाई। एंटरटेनमेंट दर्शकों को पसंद नहीं आई। द शौकीन्स में अक्षय की भूमिका छोटी थी और उनका काम शानदार था, लेकिन फिल्म सफल नहीं रही। शायद 2015 में अक्षय का सूखा खत्म हो।