एक सीन की खातिर

फिल्म और टीवी सीरियल में छोटे रोल करने वाले शौकिया लोग भरम में जीते हैं। उन्हें भरम रहता है कि जब फिल्म लगेगी या सीरियल टेलिकास्ट होगा तो उनका एक डायलॉग, उसकी एक एंट्री में वे दिखाई देंगे। फिल्म रिलीज होने तक ऐसे लोग एक तरह के नशे में रहते हैं। जब फिल्म लगती है तो वे बड़ी उमंगों से अपने दोस्तों को लेकर फिल्म देखने जाते हैं। पूरी फिल्म निकल जाती है और पता चलता है कि वह सीन एडिट कर दिया गया है। कभी दिखाई भी दिया तो एक-दो सेकंड के शॉट में वह खुद को देखकर पहचान पाता है, मगर जब तक दूसरे पहचानें, तब तक फिल्म आगे बढ़ जाती है। आम फिल्मों और सीरियलों का यह हाल रहता है, तो अनिल शर्मा की फिल्म का तो कहना ही क्या।

अनिल शर्मा की फिल्म "वीर" में एक छोटा-सा रोल कर रहे कलाकार ने बताया कि फिल्म में उसके कई संवाद हैं, पर उसे आशा कम ही है कि वे पर्दे पर दिखाई दे जाएँ। याद रहे ये व्यक्ति कोई एक्स्ट्रा या जूनियर आर्टिस्ट नहीं मंझा हुआ कलाकार है और बीसियों सीरियल में दिखाई पड़ता है।

इस कलाकार ने अपनी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म में सलमान खान हैं, जैकी श्राफ हैं, डैनी हैं, मिथुन चक्रवर्ती हैं, कैटरीना कैफ हैं और उनके जैसी दिखने वालीं नई तारिका जरीन हैं। अब इतने सारे सितारों के बीच नए कलाकार को कितनी जगह मिल सकती है। मध्यप्रदेश के गाँव भांमर के भी एक लड़के को फिल्म में छोटा-सा रोल दिया गया है और खबर आई है कि उसके गाँव में बहुत खुशी का माहौल है। उधर जयपुर में शूटिंग चल रही है, इधर गाँव के लोग समझ रहे हैं कि हमारे गाँव का एक होनहार नौजवान कैटरीना कैफ के साथ कॉफी पी रहा है।

अनिल शर्मा बदनाम हैं बड़ी फिल्म बनाने और उसमें काट-छाँट करने के लिए। एडिटिंग की टेबल पर वे प्रसंग के प्रसंग उड़ा सकते हैं। ऐसे में किसका कितना रोल रहेगा, यह तय नहीं है। सलमान और कैटरीना के अलावा कोई आश्वस्त नहीं रह सकता।

यह सब ठीक है मगर फिल्मों की दीवानगी ऐसी है कि ऐसे लोगों के किस्से बन जाते हैं और लंबे समय तक इन्हें सुनाया जाता है। लोग सुनाते हैं कि फलाँ फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे पिताजी मुंबई भाग गए थे, वहाँ उन्होंने उस फिल्म में काम किया है। काम किया है यानी भीड़ में खड़े हैं। हमने दो बार फिल्म देखी। पिताजी ने उस सीन की खातिर सत्ताइस बार देखी थी...।

(नईदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें