पिछले कुछ दिनों से कंगना के बारे में नकारात्मक खबरें सुनने को मिल रही हैं। उनकी फिल्म ‘रास्कल्स’ दशहरे पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें संजय दत्त और अजय देवगन जैसे स्टार्स के बीच वे अकेली हीरोइन हैं। इसी फिल्म को केन्द्र बनाकर कंगना के बारे कहानियां पकाई जा रही हैं।
दुश्मनों की करतूत
कहा जा रहा है कि अजय और संजय मिलकर कंगना का बॉयकाट कर रहे हैं। उन्हें फिल्म के प्रचार से दूर रखा जा रहा है क्योंकि कंगना ने उनके बारे में उल्टा-सीधा कह दिया है। कंगना कैम्प इस बारे में कहता है कि ये उन लोगों का काम है जो कंगना से जलते हैं। तनु वेडस् मनु और डबल धमाल जैसी फिल्मों के बाद उनके कई लोग दुश्मन बन गए हैं।
कंगना से सभी खुश
रास्कल्स से जुड़ा एक क्रू मेंबर कहता हैं ‘पता नहीं कंगना के बारे में दुष्प्रचार क्यों किया जा रहा है। अजय और संजय को कंगना से किसी तरह की समस्या नहीं है। फिल्म की शूटिंग के दौरान हर कोई उनसे खुश था। भले ही शुरुआती प्रचार से कंगना को दूर रखा गया हो, लेकिन अब ट्रेलर में उन्हें महत्व दिया जा रहा है। कंगना इस फिल्म में जबरदस्त लगी हैं।‘
सेक्सी फिगर के लिए मांगा था वक्त
‘रास्कल्स’ की जब शूटिंग चल रही थी तब खबरें आई थीं कि बिकिनी पहनने के नाम पर कंगना ने आसमान सिर पर उठा लिया था। इससे उनके सह कलाकार और निर्देशक डेविड धवन बहुत नाराज हुए क्योंकि बिकिनी के बारे में उन्हें फिल्म साइन करने के पूर्व ही बता दिया गया था। बिकिनी तमाशे के कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हुई और निर्माता को नुकसान भी उठाना पड़ा।
PR
‘ये सब बकवास है।‘ अब की बार बचाव फिल्म के निर्देशक डेविड धवन करते हैं। वे कहते हैं ‘कंगना ने वो सब कुछ बिना नखरे दिखाए किया जो उन्हें कहा गया। फिल्म के फर्स्ट लुक में आप देख भी सकते हैं कि वे बिकनी पहन कर घूम रही हैं। शूटिंग के पहले दिन से ही उन्होंने कभी भी बिकिनी पहनने के लिए मना नहीं किया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए ताकि एक्सरसाइज कर वे शेप में आ जाएं ताकि बिकिनी पहनते वक्त उनका फिगर सेक्सी लगे।‘
कमाल की एक्ट्रेस
कंगना के साथ पहली बार काम करने वाले डेविड धवन अपनी हीरोइन की प्रशंसा करते हुए बताते हैं ‘कंगना बहुत अच्छी इंसान हैं और उन्होंने फिल्म में भी बढ़िया काम किया है। कॉमेडी करना आसान नहीं है, लेकिन कंगना ने कमाल की एक्टिंग कर बताया कि वे अच्छी एक्ट्रेस हैं। कई बार आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अच्छे रोल की जरूरत होती है। कंगना ने ‘रास्कल्स’ में मिले इस मौके को खूब भुनाया है।‘
जब डेविड धवन जैसा निर्देशक कंगना के समर्थन में बोले तो उन्हें दुष्प्रचार की चिंता करने की क्या जरूरत है। है ना, कंगना।